नौतन: न्याय के लिए दर-दर ठोकर खा रहा पीड़ित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी नर्वदेश्वर राय सालों से न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन ना तो पुलिस प्रशासन द्वारा ही उचित सहयोग मिला और ना ही न्यायालय से ही कोई कार्रवाई होती दिखाई देती है। पीड़ित नर्वदेश्वर राय ने बताया कि लगभग 21 वर्ष पूर्व में उन्होंने अपनी दूर की जमीन बेचकर अपने दो पाटीदार अशोक राय एवं प्रभाकर राय की दो बिग्घा जमीन जो उनके घर के नजदीक में थी, उसे लेने के लिए लगभग 5 लाख रुपए एग्रीमेंट पेपर बनाकर दोनों को दिया। एग्रीमेंट पेपर के अनुसार उन्होंने उक्त जमीन के चारों तरफ किनारे पर सागवान, कटहल, आम, नीम आदि के पेड़ लगा दिए। वहीं बीच में ही एग्रीमेंट पेपर को दरकिनार करते हुए प्रभाकर राय ने एक बीघा जमीन को इनके पाटीदार सुजीत राय को रजिस्ट्री कर दिया। जमीन बेचने से पहले प्रभाकर राय द्वारा नर्वदेश्वर राय को पैसे लौटा देने चाहिए। लेकिन बिना पैसा लौटाए और रजिस्ट्री पेपर में उस जमीन में लगे पेड़ों का जिक्र किये बिना ही जमीन किसी और को बेच दिया।

इसके बाद दूसरे भाई अशोक राय नहीं एग्रीमेंट पेपर के अनुसार 1 बीघा जमीन नर्मदेश्वर राय को रजिस्ट्री कर दिया। इसके बाद पहले भाई द्वारा बेची गई जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई करने चले गए। कथित तौर पर एग्रीमेंट पेपर के अनुसार जमीन पर नर्वदेश्वर राय द्वारा ही पेड़ लगाए गए थे। इसलिए पेड़ काटने की बात सुनकर वे रोकने के लिए अपने पुत्र रवि राय के साथ वहां पहुंचे। पेड़ काटने से मना करने पर काटने पहुंचे लोगों ने इन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में नर्वदेश्वर राय घायल हो गए। वहीं उनके पुत्र रवि राय के गले से सोने की चेन भी छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई तथा न्यायालय में मनी सूट का मुकदमा भी दायर किया। लेकिन लगभग छह माह बीत जाने के बाद भी कहीं से भी कोई उचित कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित ओझा ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024