नौतन: दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास असफल

0
chor

ग्रामीणों की सक्रियता से सामान छोड़ भागे चाेर

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर राम जानकी मंदिर के समीप मंगलवार की रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के कारण चोर सामान छोड़ भाग गए। इस प्रकार चोरी जाने से सामान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब एक बजे चोरों ने सिसवा निवासी संतोष पाठक के पान दुकान का ताला तोड़कर उसमें से सारा सामान निकाल बोरी में रखकर मंदिर से पश्चिम करीब सौ गज की दूरी पर रख दिए थे। इसके बाद चोरों ने उक्त पान दुकान के सामने मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी बलिंद्र साह के जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर तथा शटर उठाकर सामान निकालने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

ताला तोड़ने एवं शटर उठाने की आवाज से उक्त स्थल से कुछ दूरी पर घर में सो रहे लोगों की नींद खुल गई। ग्रामीणों ने जगदीशपुर गांव के किसी व्यक्ति को फोन कर इसकी जानकारी दी। यह सुनते ही दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच ही रहे थे तभी ग्रामीणों के आने की आहट पाकर चोर सामान छोड़कर फरार हो गए। इस प्रकार चोरी जाने से सामान बच गया। ग्रामीणों ने आसपास घूमकर घटना की जानकारी ली तथा बोरे में रखे गए सामान को बरामद किया। समाचार प्रेषण तक थाने को सूचना नहीं थी।