नौतन: बरई पट्टी में घर में घुसकर लाखों की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी के एक बड़ी घटना को अंजाम देकर लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न कर दिया है. बता दें कि उक्त गांव के सुधीर कुमार सिंह के घर से विगत रात्रि नकदी, आभूषण व कीमती कपड़ों सहित लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक वह छत पर मोबाइल फोन में फिल्म देख रहे थे. इसके बाद वे छत पर ही सो गए. परिवार के कुछ सदस्य छत पर व महिला सदस्य अंदर कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसी बीच पीछे से होकर सीढ़ियों के रास्ते अज्ञात चोर अंदर दाखिल होकर घर में सो रही महिलाओं को उनके कमरों की कुंडी बाहर से लगा दिया और तीन कमरों का ताला तोड़कर नौ सूटकेस, एक पेटी, कीमती कपड़े, तीन लाख के आभूषण तथा 23 हजार नकदी सहित लाखों की संपत्ति लेकर खिड़की के रास्ते निकल गए. भोर में जब घर की महिलाएं उठीं तो देखा कि कमरों का ताला तोड़कर सारी संपत्ति चोरी हो चुकी है. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.