नौतन: आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख, नकद सहित 10 लाख की संपत्ति जली

0
aag

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में बुधवार की देर रात शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई। अगलगी की घटना में करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे सभी अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए थे। तभी बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदारों व स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को दी। साथ ही स्वयं भी आग पर काबू पाने का प्रयत्न करने लगे। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस एवं नौतन, मैरवां, जीरादेई व जिला मुख्यालय के अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं आसपास के लोगों एवं अग्निशमन विभाग के त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया। इससे पहले कि आग पर काबू पाया गया, तीनों दुकानों से नकदी व सामान सहित लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि-पीड़ित दुकानदार त्रिभुवन कुशवाहा ने बताया कि उनकी फल की दुकान थी, जिसमें लगभग 40 हजार रुपये नकद और तीन लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गया है। वहीं जेनरल स्टोर संचालक संदीप कुशवाहा ने बताया कि 20 हजार नकद एवं तीन लाख से अधिक की संपत्ति जली है। सुखा फल दुकानदार रंजीत कुमार ने बताया कि उनके दुकान में रखा फ्रीज, ड्राई फ्रूट्स आदि सहित लगभग चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है।