नौतन: दो शराब तस्कर 11 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाने की टीम ने बुधवार की शाम सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से नौतन थाना क्षेत्र के बंकुलघाट के रास्ते बाइक से शराब ले जा रहे दों शराब तस्कर को 58 बोतल देशी शराब औरबाइक के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को सिवान जेल भेज दिया। बताते चलें कि नौतन थाने के एएसआई कमरुद्दीन अंसारी पुलिस बल के साथ गस्ती के दौरान सीमावर्ती उतर प्रदेश से शराब तस्कर बिहार में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी बंकुलघाट के पास गस्ती के दौरान बाइक सहित दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों युवक के पास से 58 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब मिला। ।गिरफ्तार शराब तस्कर जिला सिवान के घनौती गांव निवासी बृजेश कुमार और सुनील कुमार बताया जा रहा है । थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध शराब उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सिवान जेल भेज दिया गया ।