जेडए इस्लामिया के एनसीसी कैडेट गोल्ड ब्राउंज एवं सिल्वर मेडल से किए गए सम्मानित

0
za islamia

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जेडए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी के छात्र- छात्राओं ने सदर प्रखंड के चनौर स्थित विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में आयोजित आठ दिवसीय एनसीसी कैंप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान इस्लामिया महाविद्यालय के छात्रों ने अपना जलवा दिखाते हुए गोल्ड एवं सिलवर गोल्ड मेडल जीतकर कालेज का के नाम में चार चांद लगा दिया। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने कहा कि भारतीय सेना के बाद एनसीसी देश का दूसरा वर्दीधारी अनुशासित संगठन है, जो कि विद्यार्थियों को एक कैडेट के रूप में भर्ती करते हुए उन्हें एक जिम्मेवार नागरिक बनाने के साथ- साथ हर कैडेट को अनुशासित, चरित्रवान और राष्ट्र के प्रति समर्पित बनाने के लिए प्रेरित करता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

सचिव ने कहा कि ये जो आज कामयाबी एनसीसी के तरफ से कालेज को मिली है इसके पीछे एनसीसी ऑफिसर डा. नाजिम अली की कोशिश और मेहनत का नतीजा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इदरीस आलम ने एनसीसी अफसर, शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ को बधाई दी। मेडल हासिल करने वाले कैडेट्स एसयूओ शाबाज आलम, उत्तम सिंह, जुनैद अंसारी, हिमांशु कुमार यादव, रतन कुमार, रितेश राय, रूहीत कुमार, कृष्णा कुमार गोंड, रानी खातून, सुवेता कुमारी, ब्यूटी कुमारी और अन्य एनसीसी केडट्स को गोल्ड व सिल्वर एवं ब्राज करीब 30 मेडलस से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीनियर अंदर आफिसर शाबाज आलम को बेस्ट कमांड के लिए 1500 रुपये इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर ब्रियगेडियर राजेश नेगी, एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर मुजफ्फरपुर सीओ नबी अहमद साहब, बिहार एनसीसी बीएन छपरा मेजर सूबेदार युवराज गुरुंग एवं अन्य पीआई स्टाफ्स मौजूद थे।