एनडीए की सरकार में किसानों की आय हो रही दोगुनी : प्रेम कुमार

0
prem kumar

परवेज अख्तर/सिवान: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में बुधवार को प्रेस वार्ता कर कृषि विभाग में चल रही योजना के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में एक करोड़ 61 लाख किसानों की संख्या है जिसमें पहली बार 15 लाख किसानों का अभी तक निबंधन करा दिया गया है। किसानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ,ताकि मधुमक्खी पालन, बकरी, मछली गौ पालन कर आत्मनिर्भर बन सकें। डीजल सब्सिडी की राशि देने की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है। इससे किसानों की आय दोगुनी हो रही है। अब किसान आत्म निर्भर बन रहे हैं। पहले किसानों को छह माह से ज्यादा का समय सब्सिडी के लग जाता था लेकिन अब एक माह के अंदर ही राशि खाता में मिला जा रही है। मंत्री ने कहा कि किसानों को खेती के लिए बैकों से ऋण दिलाने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी प्रखंडों में वहां के संबंधित बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैंप लगाकर किसानों के कार्ड दे रहे हैं। अब हर माह 15 तारीख को सभी प्रखंडों में इसके लिए कैंप लग रहा है यहां सीधे आवेदन देकर किसान केसीसी ले सकते हैं। आॅन स्पॉट ऋण स्वीकृत होगा समय पर कृषि ऋण चुकाने वाले किसानों को तीन प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। कृषि ऋण सात प्रतिशत ब्याज पर मिलता है इसमें तीन प्रतिशत ब्याज राशि केंद्र सरकार किसानों के लिए देती है।बिहार में किसानों के खेत की मिट्टी की जांच की जा रही है। स्वॉयल हेल्थ कार्ड के जरिए मिट्टी की जांच की जा रही है।उन्होंने कहाकि किसानों को यह पता नहीं रहता है कि उनके खेतों में कितने उर्वरक की जरूरत है इसलिए अब उनके खेतों की मिट्टी की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कृषि रोडमैप तैयार किया जाएगा। मौके पर जिप अध्यक्ष संगीत यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, मसूर आलम, सूरज गुप्ता आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali