बिहार में ज्यादा दिन नहीं चलेगी NDA सरकार, महागठबंधन में आएं नीतीश कुमार: RJD

0

पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. सीएम से लेकर मंत्रियों तक सभी के विभागों का बंटवारा भी हो गया. साथ ही नई सरकार में शामिल लोग अपने कार्यों में भी लग गए. लेकिन आरजेडी को अभी भी बिहार में सरकार बनने की उम्मीद है. आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरजेडी नेता अमरनाथ गामी ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में साथ आने का ऑफर दिया है. गामी ने कहा है कि नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ आना चाहिए और केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. साथ ही गामी ने कहा है कि बिहार में ज्यादा दिन तक एनडीए सरकार चलने वाली नहीं है.अमरनाथ गामी ने कहा, ‘धांधली के बावजूद भी जो बहुमत मिला है, वह लाचार बहुमत है. ज्यादा दिन सरकार चलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार को केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.’ बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं.

वहीं, बिहार चुनाव में एनडीए 126 सीटों के साथ सबसे बड़ा गठबंधन है. इसमें बीजेपी-74, जेडीयू-43, हम-वीआईपी 4-4 और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. जबकि महागठबंधन 110 सीटें जीतने में सफल हुआ है. इसमें आरजेडी 75, कांग्रेस-19, वामदल-16 सीटें जीतने में सफल हुए हैं. साथ ही, एआईएमआईएम-5 और एलजेपी-बीएसपी ने 1-1 सीट जीती है.