गुठनी में पड़ोसियों ने जहर खिला युवक को मार डाला

  • मृतक के परिजनों का कहना है कि देर शाम घर के पास पुलिया पर अर्द्धबेहोशी की हालत में पाया गया
  • पड़ोसी पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
  • पीएचसी में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
  • 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुठनी में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गुठनी पश्चिमी निवासी अनिल कुमार तुरहा (20 वर्ष)के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि उसके पड़ोसियों ने खाद्य पदार्थ में जहर मिला दिया था। आरोपित शुक्रवार की दोपहर बाइक से लेकर गए थे। नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की। लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना है कि देर शाम घर के पास पुलिया पर अर्द्धबेहोशी की हालत में पाया गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता चिराग था। परिवार में उसकी बहन बबीता कुमारी, सविता कुमारी, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी व सरस्वती कुमारी शामिल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी पड़ोसियों से मारपीट

शनिवार की सुबह हुई युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। वहीं ग्रामीणों में चर्चा इस बात की है कि शुक्रवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक के परिजनों और पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से सत्येन्द्र तुरहा, अशोक तुरहा और माया देवी शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो दोनों पक्षों में शुक्रवार की देर शाम तक सुलह का प्रयास चलता रहा। लेकिन इसका कोई भी स्थायी हल नहीं निकल पाया। दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता चला गया। पुलिस का कहना है कि अभीतक दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024