सांसद कोष से नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित

0

परवेज अख्तर/सिवान : तरैया-मसरख एसएच 73 किनारे स्थित रामबाग संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर के नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर व शिलापट्ट के अनावरण कर किया। नवनिर्मित चहारदीवारी का निर्माण 7.79 लाख रुपये की सांसद के निजी कोष से किया गया।मंदिर निर्माण समिति के संयोजक देव कुमार सिंह के बड़े भाई ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा है। मंदिर के दूसरी तले पर 51 फिट की श्री संकट मोचन हनुमान जी की स्थापित मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उक्त मूर्ति लगभग एक किमी की दूरी से एसएच 73 से आने जाने वालों को दिखाई देता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं व्यवस्थापक श्री कांत सिंह व पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर अपने आप मे एक मिसाल बना हुआ है। संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार में श्रद्धालु भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगते है तथा मन्नत पूरी होने पर इस दरबार मे पीतल की घंटी दान कर लगाते है। सांसद सिग्रीवाल ने अपने संबोधन में वीरों के वीर महावीर संकट मोचन घंटी बाबा की इस भूमि रामबाग को नमन करते हुए देश व राज्य की तरक्की व आपसी भाईचारे कायम रखने की मन्नत मांगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धा व भक्ति से देश उन्नति की पथ पर आगे बढ़ रहा है। मंदिर परिसर में बने स्थायी स्टेज मंच का भी प्रशंसा करते हुए लोगों ने संयोजक को धन्यवाद दिया। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के सचिव ठाकुर संजय सिंह, पुजारी मुन्ना बाबा,श्री कांत सिंह, भृगुनाथ सिंह, बृजकिशोर सिंह, दीप नारायण सिंह,राजू आनन्द,संजय सिंह, वीरन सिंह, सुधीर सिंह सहित दर्जनों सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।