नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा आज

0

परवेज अख्तर/सिवान : 23 मई से 2 जून तक चलने वाली नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार की सुबह यज्ञ स्थल से कलश यात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगी। यह महायज्ञ मलमलिया हनुमानगढ़ी मंदिर के महंथ अंकुर दासजी महाराज के नेतृत्व में जनता के सहयोग से बसंतपुर पुरानी बाजार स्थित मशान माई के स्थान पर आयोजित होगा। अंकुर दास महाराज ने बताया कि करीब 25 लाख रुपए की लागत से यह रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ में अयोध्या के आचार्य पंडित रमोद बाबा होंगे। वृंदावन के राघवेंद्र ठाकुर की रासलीला पार्टी महायज्ञ में अपनी प्रस्तुति देगी। कथावाचक बलिया के करपलिया बाबा उर्फ त्यागी बाबा कथावाचक पहुंच चुके हैं। सीताराम नाम संकीर्तन के लिए वृंदावन के पूज्य साध्वी स्तुति तथा अयोध्या के जयराम दास महाराज पधार चुके हैं। मनोरंजन के लिए यज्ञ स्थल पर बड़े-बड़े खेल तमाशा, मारुति सर्कस, मौत का कुआं, झूला, मीना बाजार की दुकानें सजाने में जुटे हुए हैं। इसमें काफी संख्या में साधु संत भी आमंत्रित किए गए हैं। उनकी स्वीकृति मिल चुकी है। आचार्यों, कलाकारों को ठहरने के लिए अलग समुचित व्यवस्था की गई है। इसका प्रचार-प्रसार भी दूर-दूर तक किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali