पचरुखी के रसूलपुर में मंगलवार से नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू

0

सुबाष कुमार शर्मा/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के रसुलपुर बाजार में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन मंगलवार से शुरू किया गया मंगलवार को पहले दिन हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ 5001 कुंवारी स कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाला गया कलश यात्रा में महिला पुरुष सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे इस दौरान जय शिव हर हर गंगे हर हर महादेव जय श्री राम के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था । कलश यात्रा रसूलपुर से उखई झूनापुर आकोपुर उरमा होकर बासोपाली दहा नदी के घाट पर पहुंचा जहां से जल भरने के बाद बरहन बरहनी होते हुए पुनः स्थल पर पहुंचा इस दौरान उड़ीसा से परिवर्तन करने के लिए आए प्रवचन कर्ता उड़िया बाबा ने कहा कि यज्ञ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है साथ ही वातावरण स्वच्छ होता है और प्रवचन में आने से मानव के मन को शांति मिलती है बाबा ने बताया कि प्रवचन करने के लिए मथुरा काशी प्रयाग अयोध्या से साधु महात्मा आए हैं आज से पूजा शुरू किया गया है शाम को प्रवचन और लीला किया जाएगा मौके पर मंदिर श्री हनुमत नर्वदेश्वर शिव मंदिर के पुजारी त्रिलोकी बाबा, राहुल तिवारी, अनिल सिंह, चन्द्रमा यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, त्रिलोकीनाथ, अश्वनी, राजन यादव, अशोक यादव, दीनानाथ सिंह, बृज मोहन पाण्डे हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali