बिहार में 20 लाख नए रोजगार देगी नीतीश सरकार, जानिए युवाओं को क्‍या मिला खास

0

पटना: राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई नीतीश सरकार ने सोमवार को बिहार विधानमंडल में बजट पेश किया। उपमुख्‍यमंत्री व वित्‍त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने अपने पहले बजट में युवा वर्ग को रोजगार व शिक्षा के खास तोहफे दिए। बजट में रोजगार व शिक्षा के प्रावधानों में क्‍या है खास, आइए डालते हैं नजर…

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक साल में दिए जाएंगे 20 लाख रोजगार

उपमुख्‍यमंत्री व वित्‍त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने अपने बजट संबोधन में कहा कि बिहार में साल 2021-22 के अंर्तगत 20 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। रोजगार के ये अवसर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में सृजित किए जाएंगे। इसके लिए 2021-22 में दो सौ करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण पहले से मिल रहा है, लेकिन अभी भी नौकरियों में महिलाओं की संख्या कम है। इसलिए जिला स्तरीय कार्यालयों में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाने पर बल दिया जाएगा।

महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए योजना

बजट में महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए भी विशेष योजना का प्रावधान किया गया है। उन्‍हें इसके लिए अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा पांच लाख मात्र रुपये केवल एक फीसद के ब्याज पर दिए जाएंगे। उद्योग विभाग में इस योजना पर दो सौ करोड़ रुपये के बैकअप की व्‍यवस्‍था की है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी किए गए हैं कई प्रबंध

बजट में शिक्षा के क्षेत्र में भी कई प्रबंध किए गए हैं। पुराने शिक्षण संस्थानों को बाजार की मांग के अनुरूप आधुनिक बनाया जाएगा। आइटीआइ व पॉलीटेक्निक कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर खुलेंगे, जिनमें शिक्षण संस्थानों से दूर रहने वाले कारीगरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4.79 लाख आवेदकों को राशि दी गई है। बिहार में तीन नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। 14 पॉलीटेक्निक खोले जा चुके हैं, अन्य को खोलने की प्रक्रिया इस वर्ष पूरी कर ली जाएगी।