Siwan News

नियोजित शिक्षकों को न्याय के बड़े घर से बड़ी उम्मीदें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है चार लाख नियोजित शिक्षकों की निगाहें

समान काम समान वेतन पर फैसला आज

परवेज़ अख्तर/सीवान(जीरादेई):- समान काम समान वेतन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है। इस फैसले को लेकर राज्य के चार लाख शिक्षकों की निगाहें टिकी हुई हैं। बतौर नियोजित शिक्षकों के सम्मान व अस्मिता की निर्णायक जीत के लिए केस में मुख्य याचिकर्ता उपेंद्र राय व परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक नेता दिल्ली में कैम्प किये हुए हैं। बता दें कि न्याय की निर्णायक लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए हर पहलूओं पर बारीकी से आकलन करते हुए सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। ग़ौरतलब है कि 29 जनवरी को सुनवाई के दौरान जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व उदय उमेश ललित की खंडपीठ ने 15/03/18 के पहले बिहार सरकार को यह आदेशित किया था कि प्रधान सचिव स्तर की तीन सदस्यी कमिटी बनाकर समान काम समान वेतन देने के मामले पर स्पष्ट जानकारी व सही-सही आंकड़ा उपलब्ध करायें। इस बावत राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत सुझाव तथ्यहीन, भ्रामक व असंवैधानिक है। उन्होंने बताया कि महासंघ सरकार की प्रत्येक चाल को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। बावजूद इसके रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक नेता लागातार वकीलों से सम्पर्क में रहकर आवश्यक कागजात एवं साक्ष्य जुटा लिया गया हैं। साथ ही हर पहलूओं पर नजर रखे हुये है। जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वर्षों से भेदभाव पूर्ण नीति अपनाती आ रही है। बतौर शोषित शिक्षक सड़क से सदन व कोर्ट में लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने बड़ी उम्मीद व विश्वास के साथ कहा कि देश के सबसे बड़े न्याय के घर से नि: संदेह नियोजित शिक्षकों को जीत मिलेगी। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, राजेश यादव, अजय कुमार, विपिन मिश्रा, विजय कुमार पाल, गुल मोहम्मद, राजन कुमार भारती, ललन यादव, राधेश्याम यादव, मोहम्मद तौसीफ, अनिल कुमार राम, पुष्पेंद्र कुमार राम, नरसिंह कुमार, रूपेश कुमार राय, केशव राम, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, हरिनाथ यादव, शैलेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्तिथ थे ।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024