रघुनाथपुर में दिन में नहीं मिल रही भरपूर बिजली

0
बिजली

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना रघुनाथपुर प्रखंड में इन दिनों बिजली की भारी पैमाने पर कटौती की जा रही है। इससे लोग काफी परेशान है। सुबह में 7 बजे के बाद बिजली की सप्लाई लोगों को मिल रही है। जो सुबह 10 से 12 बजे के बीच ही कट जा रही है। बिजली की कटौती से बाजार के दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में 10 से 12 बजे के बीच बिजली कटने के बाद शाम में 3 या 4 बजे के बाद ही बिजली मिली रही है। जो शाम के 6 बजते ही एक बार फिर कट जा रही है। इसके बाद बिजली रात के 10 बजे या उसके बाद ही मिल रही है। इस तरह से बिजली की कटौती से लोगों के जरूरत के काम भी नहीं हो पा रहे हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच दिन में भी बिजली की कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। रविवार की रात में भी देर से बिजली की सप्लाई मिली। वह भी अनियमित तरीके से इससे भी लोग परेशान रहे। वहीं सोमवार को दोपहर सवा 12 बजे बिजली कटी तो शाम 4 करीब बजे ही सप्लाई मिली। प्रखंड में सुबह 3 बजे से सुबह 7 बजे के बीच और शाम साढ़े 6 से रात 10 बजे के बीच तो कई महीनों से रघुनाथपुर में बिजली नहीं मिल रही है। अब गर्मी बढ़ने के साथ ही दिन में 10 या 12 बजे से शाम के 3 या 4 बजे के बीच भी बिजली की अचानक कटौती किए जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है। इस संबंध में विभाग से कोई जबाब नहीं मिलने से लोग नाराज भी है। इस संबंध में बिजली कंपनी के ग्रामीण एसडीओ से सम्पर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन कॉल उनके द्वारा रिसीव नहीं किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali