पंचायत उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन एक का नामांकन

0
namankan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज, भगवानपुर, रघुनाथपुर, पचरुखी, हसनपुरा, बड़हरिया आदि प्रखंडों में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की नामांकन की तिथि के पहले दिन गुरुवार को बड़हरिया को छोड़कर किसी भी प्रखंड में नामांकन नहीं हुआ। संबंधित पदाधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा। रघुनाथपुर प्रखंड में पंच 12 एवं वार्ड का तीन पद पर चुनाव के लिए नामांकन की अधिसूचना 13 जून को अधिसूचना जारी होने के गुरुवार को नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी की नामांकन नहीं हो सका।
वहीं जिन पंचायतों में चुनाव पंच एवं वार्ड की होनी है उनमें राजपुर पंचायत पंच का एक पद, नरहन में एक, करसर में एक, गोपीपतियांव 3, पंजवार में चार, फुलवरिया में एक और कुशहरा में एक पद रिक्त है,जबकि वार्ड के लिए संठी एक, नरहन एक, खुजवां एक खाली है। नामांकन 20 जून तक होनी है। हसनपुरा पंचायत निर्वाचन 2018 के उप चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय पर नामांकन के लिए वार्ड एवं पंच के लिए अलग अलग दो काउंटर बनाया गया था, लेकिन प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं किया। नामांकन 20 जून तक चलेगा। 8 जुलाई को चुनाव होना है। निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि चार पंचायतों में उपचुनाव होगा जिसमें मंद्रापाली वार्ड नंबर 1, 4 व 13, शेखपुरा में वार्ड नंबर 1, गायघाट में वार्ड नंबर 13 में वार्ड सदस्य के लिए एवं सहुली वार्ड नंबर 6 में पंच पद के लिए चुनाव होगा। वहीं बड़हरिया के कोइरीगांवा में बीडीसी पद पर एक नामांकन कोइरीगांवा निवासी मनोज कुमार ने बताया। यह सीट बीडीसी योगेंद्र पांडेय के मरने के बाद रिक्त हुई है। यह जानकारी बीडीओ प्रभारी सीओ वकील सिंह ने दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali