तरवारा से हुई है कुख्यात अरविंद कुमार यादव की गिरफ्तारी, एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने की पुष्टि

0
  • कुख्यात अरविंद कुमार यादव के गिरोह में रहमत अली उर्फ लड्डन भी था शामिल
  • हथियार के साथ इन चार अपराधियों को पुलिस टीम ने किया है गिरफ्तार
  • तरवारा थाना पुलिस के सहयोग से बड़हरिया थाने की पुलिस ने कुछ अन्य अपराधियों को भी किया है गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
कुख्यात अरविंद कुमार यादव समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जो शुक्रवार से संपूर्ण जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ था।इस हो रही चर्चाओं पर शनिवार को अब विराम लग गया।गिरफ्तार अपराधियों के नाम का खुलासा करते हुए सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद कुमार यादव समेत अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी होने की सूचना को सार्वजनिक किया है।गिरफ्तार चारों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचमुहा पुल के समीप से पुलिस टीम ने किसी बड़े अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस 3 पिस्टल,12 गोली,6 मोबाइल तथा 95 ग्राम स्मैक,पुलिस को अपराधियों के पास से हाथ लगी है।गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ करने के बाद सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के समक्ष प्रस्तुत किया।जहां एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर,पकड़े गए चारों कुख्यात अपराधियों के बारे में पत्रकारों को विधिवत रूप से जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार अपराधियों में रहमत अली उर्फ लड्डन पिता:अब्दुल गफ्फार ग्राम: धनौती ओपी,अरविंद कुमार यादव पिता: कलक्टर यादव ग्राम:मानपुर थाना:महाराजगंज,सोनू कुमार पिता हरी किशुन यादव, ग्राम: असहनी थाना रसूलपुर जिला सारण,प्रदीप कुमार यादव पिता छोटेलाल यादव ग्राम: मुबारकपुर थाना:मांझी,जिला सारण शामिल हैं।पकड़े गए चारों अपराधियों पुलिस ने पूछताछ करने के बाद एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के समक्ष प्रस्तुत किया।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस ने अपने पूछताछ के क्रम में चारों अपराधियों से कुछ अहम सुराग हासिल भी किए हैं।जिसके आधार पर पुलिस टीम गोपनीय रूप से अपना काम कर रही है।ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस के समक्ष चारों कुख्यात अपराधियों ने अपने स्वीकृति बयान कई ऐसे तथ्यों का भी उजागर किया है।

उस बिंदु पर पुलिस अपना काम कर रही है।यहां बताते चलें कि चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के लिखित तहरीर पर जीबी नगर थाना कांड संख्या 51/ 2023 जो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज कराई गई है।जिसमें पकड़े गए उपरोक्त चारों कुख्यात अपराधीयों को नामजद किया गया है।इसके अलावा सिवान जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए चारों कुख्यात अपराधियों ने जिन जिन घटना को अंजाम दिया है।उसकी भी कुंडली एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में पुलिस टीम खंगाल रही है।ताकि पूर्व की घटना में शामिल रह चुके कुख्यात अपराधियों को उस दर्ज कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जा सके।पुलिस जगत से ऐसी सूचना सामने उभर कर आ रही है कि दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए जाने की भी कवायद शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए कुख्यात अपराधियों ने कई कांडों में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। यहां बताते चले कि पकड़े गए चारों अपराधियों ने जिन जिन कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।उस कांड के डिस्पोजल हेतु दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा लंबित पड़े अनुसंधान को और तेज कर दी है।ताकि उसे जल्द से जल्द लंबित पड़े कांडों में माननीय न्यायालय से अनुरोध कर आदेश प्राप्ति के बाद उसे रिमांड किया जा सके।बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस टीम के लिए यह बहुत हीं बड़ी सफलता इन चारों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मानी जा रही है।लोगों में ऐसी चर्चा है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का रहने वाला कलक्टर यादव का बेटा कुख्यात अरविंद कुमार यादव जो अपराधियों की एक टोली अख्तियार कर क्षेत्रों में पूर्ण रूप से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए बनाई हुई थी।लेकिन उस टोली को सीवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा की पुलिस टीम ने उसे ध्वस्त करते हुए उस टोली में शामिल चारों कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर शनिवार की दोपहर बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

जहां न्यायधीश में उपरोक्त दर्ज कांड में रिमांड करते हुए चारों कुख्यात अपराधियों को जेल भेजने का आदेश पारित किया।यहां बताते चलें कि दर्ज कांड के अनुसंधान का तीव्र रूप जी.बी.नगर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी द्वारा दी जाएगी।इस दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता महिला सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी को बनाया गया है।जो अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों से सर्वाधिक कांडों के डिस्पोजल करने में सबसे तेज प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर के रूप में जानी जाती हैं।इसके पूर्व में भी प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी द्वारा कई बड़े-बड़े अपराधिक घटनाओं के बाद अंकित कांडों का डिस्पोजल इनके द्वारा किया गया है।इस संदर्भ में जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर कंचन कुमारी के द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी।

इसके अलावा बड़हरिया थाना पुलिस ने भी जी.बी.नगर थाना पुलिस के सहयोग से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बाद में कागजी कोरम पूरा करने के बाद बड़हरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां सभी जेल भेज दिए गए।