अब सभी नागरिकों को मिलेगी एंबुलेंस की निःशुल्क सेवा, मोबाइल एप के माध्यम से होगी ट्रैकिंग

0
  • 102 एंबुलेंस सेवा को किया गया ऑनलाइन
  • पहले आठ श्रेणी के लोगों को मिलती एम्बुलेंस की सुविधा

छपरा: स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई पहल की गई है। अब जिले के सभी नागरिकों को नि: शुल्क एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी वर्ग के लोगों को एंबुलेंस सेवा 102 निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर जिला अधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिया है। जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है कि पहले से एंबुलेंस सेवा 102 की सुविधा आठ श्रेणी के मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंबुलेंस सेवा के लिए इस शर्त के साथ राशि उपलब्ध कराई है कि राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों को निशुल्क एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराएगी इस आलोक में यह आदेश जारी किया गया है। इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहले आठ श्रेणी के लोगों को मिली थी एंबुलेंस की सुविधा

एंबुलेंस सेवा निशुल्क रूप से पहले गर्भवती महिला को घर से अस्पताल या प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पतालों से जिला स्तरीय अस्पताल तथा प्रसव के उपरांत अस्पताल से जच्चा बच्चा को घर पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराई जाती थी। इसके अलावा 1 वर्ष तक के शिशुओं को निशुल्क सुविधा दी जाती थी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दुर्घटना में घायलों, मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित बच्चों, कालाजार मरीजों, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफर मरीजों और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा तैयार पीएचएच धारकों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। अब यह सीमा समाप्त कर दी गई है और सभी श्रेणी के मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

अधिकारी करेंगे एम्बुलेंस की रियल टाइम ट्रैकिग

एंबुलेंस सेवा 102 को ऑनलाइन लाइव भी किया जा रहा है।मरीजों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए एक नया मोबाइल एप लंच किया है। जिसके तहत राष्ट्रीय 102 एंबुलेंस सेवा की निगरानी की जायेगी। इस एप्लीकेशन से अधिकारी एम्बुलेंस की रियल टाइम ट्रैकिग कर सकेंगे। 102 एंबुलेंस अब आसानी से हर किसी के लिए सुलभ होगी। लाइव लोकेशन ट्रेस करने के लिए इन्हें मोबाइल एप से जोड़ा जा रहा है। इसके माध्यम से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम के साथ ही एंबुलेंस के लिए कॉल करने वालों को मिलती रहेगी।

एंबुलेंस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी

जैसे ही कोई मरीज या परिजन 102 एंबुलेंस के लिए कॉल करेगा, संबंधित के पास मैसेज चला जाएगा। इसमें चालक, टेक्नीशियन के मोबाइल नंबर, एंबुलेंस के नंबर लिंक होंगे। इस लिंक को खोलने पर एंबुलेंस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी। टेक्नीशियन को भी मरीज के पास पहुंचने पर संबंधित जानकारी एप पर डालनी होगी। साथ ही किस अस्पताल में ले जा रहे हैं, यह भी विवरण दर्ज कराना होगा। एंबुलेंस में पहले से जीपीएस लगा है। मोबाइल एप से निगरानी और बेहतर होने का दावा है।

यह होती थी समस्या

कई बार एंबुलेंस मरीज तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे मरीज को समय से इलाज नहीं मिल पाता है। ऐसे में मरीज या तीमारदार को बार-बार फोन करना पड़ता है, लेकिन फोन रिसीव करने वाला व्यक्ति भी उन्हें एंबुलेंस की सही लोकेशन नहीं बता पाता था। अब एप की सुविधा शुरू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।