अब छपरा में 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, लायंस क्लब ने की शुरूआत

0

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में ₹5 में भोजन देने की शुरुआत की । योजना की शुरुआत की पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एस. के. पांडेय ने किया । इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि भोजन के लिए टोकन मनी मात्र 5 रूपये रखा गया है। ताकि भोजन करने वाले के स्वाभिमान की रक्षा की जा सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को संचालित होगा जो आगे चलकर प्रत्येक दिन होना है । इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, रीता वर्मा, सोनी गुप्ता, सीमा संकल्प, शर्मिला आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, अभिजीत शरण सिन्हा, डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, डॉ कामेश्वर राय, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन वाशुदेव गुप्ता, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों को भोजन कराया गया। इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी।