अब बिहार में भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलने लगा बुलडोजर, हत्यारोपित के खिलाफ पुलिस ने चलाया बुलडोजर

0

पटना: यूपी के बाद अब बिहार में भी अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही। पुलिस ने छपरा में हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है। दरअसल सारण डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर गांव में बालू व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पांच आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसमें अब तक केवल 2 लोग ही हाजिर हुए हैं। इसी मामले को लेकर पुलिस ने अभियुक्त जितेन्द्र राय और विकास राय के घर पर कुर्की जब्ती के तहत पुलिस ने बुलडोजर चलाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आरोपियों के यहां न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी के घर का दरवाजा-खिड़की और अन्य घरेलू सामान पुलिस उठा कर थाना ले गए। बिहार में योगी मॉडल पर अपराधियों पर कार्रवाई के सवाल पर राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की है। इसमें किसी मॉडल की बात नहीं है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की है।

बता दें कि 25 मार्च 2021 को चपरा के इस्माइलपुर के पास एन एच 19 पर बालू व्यवसायी सुदीश राय के पुत्र सोनू कुमार की हत्या हुई थी। जिससे इलाके में सनसनी मच गई थी। मृतक के पिता ने पांच लोगों को खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिसमें पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बताया था। उसमें 2 लोग फिर भी हाजिर हुए। उनेके ही घर पर कुर्की हुई है।