नप कर्मियों ने कार्यालय में लगाया ताला, शहर की सफाई व्यवस्था ठप

0
nagar parishad siwan

परवेज़ अख्तर/सिवान:- बिहार लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्च के आह्वान पर नगर परिषद के सभी कर्मी शनिवार को तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। इससे पूरे दिन कार्यालय में ताला लटका रहा। साथ हीं शहर की सफाई के साथ अन्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। नगर परिषद के कर्मियों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार किया। जिस कारण कार्यालय में टैक्स वसूली सहित जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र व आधार कार्ड बनाने आदि सभी कामकाज ठप रहा। हड़ताली कर्मियों ने बताया कि नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री द्वारा राज्य के नेताओं को आमंत्रित कर वार्ता का स्वांग रचा जा रहा है। केवल दिखावे के लिए सरकार हड़ताल को समाप्त करना चाहती है। सरकार के द्वारा मांगों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जल्द नहीं निकला समाधान तो हर मुहल्लों में लगेगी गंदगी का अंबार

नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़क सहित सभी मुहल्लों में कूड़ो-कचरों की सफाई कराई जाती है। कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सड़कों पर झाडू भी नहीं लग पा रहा है। सफाई कार्य प्रभावित होने से मुख्य चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार लग गया है। अगर नगर परिषद प्रशासन द्वारा सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो मुख्य सड़क से लेकर शहर के गली मुहल्लों में गंदगी का अंबार लग जायेगा। इससे शहरवासियों की परेशानी बढ़ती ही जाएगी।