Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान जंक्शन का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

परवेज़ अख्तर/सीवान:
अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव द्वारा अपनी  टीम एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने एवं  यात्री ट्रेनों के संशोधित टाइमटेबल के अनुरूप यात्रियों को समुचित सूचना  एवं कोविड-19 के प्रोटोकालों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निमित्त सीवान स्टेशन का निरिक्षण किया गया.  इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ वाणिज्य एवं परिचालन पर्यवेक्षक उपस्थित थे .अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव ने मालगाड़ियों के प्रबंधन एवं अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सीवान  स्टेशनपर गुड्स /माल प्रबंधन एवं माल ढुलाई /लोडिंग /अनलोडिंग को सरल बनाने हेतु छपरा ग्रामीण एवं सीवान स्टेशनों के साइडिंग, गुड्स साइडिंग, माल गोदाम एवं साइडिंग की अप्रोच रोड का गहन  निरिक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने सीवान  स्टेशन के अप्रोच मार्ग, स्टेशन परिसर की बैरिकेटिंग, यात्री प्रतीक्षालय, श्रमिकों हेतु विश्रामगृह, वाणिज्यिक महत्व के स्थलों यथा बुकिंग काउण्टर, स्टेशन पार्किंग, फ़ूड स्टाल ,फूड प्लाजा एवं साथ हि साधारण यात्री हाल का डीप सेनेटाईजेशन, प्लेटफार्म से निकलने और बाहर से प्लेटफार्म पर आने के लिए सामाजिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करने , स्टेशन पर यात्रियों की जाँच करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूथ, सभी निकलने या प्रवेश करने वाले यात्रियों की क्लोज सर्किट कैमरे के माध्यम से मानिटरिंग  व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरिक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रीय व्यापारियों से बैठक कर उनको रेलवे द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं एवं विशेष सुविधाओं के विषय में जानकारी देकर अधिकाधिक माल यातायात बढ़ाने का प्रयास किया .इस अवसर पर श्री संजीव शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने व्यापारियों  को ज्यादा  से ज्यादा सहूलियतें और सुविधाएँ देने का प्रयास कर रहा है , वाराणसी मंडल पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन के संयोजन में  बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट भी स्थापित की गयी है.इस यूनिट का मैं भी एक सदस्य हूँ कोई भी व्यापारी जब चाहे मुझसे बात करके अपने उत्पाद की  बुकिंग संबंध में जानकारी ले सकता है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024