जलती आग में वृद्धा गिरि, गंभीर

0
bridha jhulsi

परवेज अख्तर/सिवान : अलाव तापने के क्रम में जलती हुई आग में एक वृद्धा मंगलवार की शाम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। झुलसी महिला गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा निवासी चथरू महतो की विधवा सिकाली कुंअर (100) बताई जाती है। वह अपनी बेटी सुगांती देवी के घर जीरादेई थाने के सुरवल गांव में रहती है। बेटी के घर मंगलवार को अलाव तापने के क्रम में गिरकर जल गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM