सिवान के दरौली बाइक से गिरने से वृद्धा की मौत

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर गोपालपुर मोड़ के पास बुधवार की रात्रि बाइक से गिरकर एक वृद्धा की मौत हो गई। मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतका मेलहनी गांव निवासी सुदर्शन राम की पत्नी भागमनी देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि भागमनी देवी बुधवार की रात करीब 9.30 बजे किसी स्वजन के साथ इलाज कराने दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

तभी दरौली-रघुनाथपुर मुख्य पथ पर गोपालपुर मोड़ के पास एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया , बाइक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने पर वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसे इलाज के लिए दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।