मंडल कारा सीवान में डेढ़ घंटे छापामारी, एक सिम कार्ड बरामद

0
siwan mandalkara

हाजीपुर की घटना के बाद राज्य स्तर पर चलाया गया छापामारी अभियान

छापेमारी अभियान की मुख्य सचिव स्वयं कर रहे थे मॉनिटरिंग

परवेज अख्तर/सीवान:- मंडल कारा सीवान में रविवार को व्यापक पैमाने पर छापामारी किया गया. हालांकि छापामारी के दौरान प्रशासन को एक सिम कार्ड के अलावे कोई घातक हथियार व आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. छापामारी डीएम व एसपी के नेतृत्व में की गयी. हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या के बाद रविवार को मुख्य सचिव के निर्देश पर पूरे बिहार के जेलों में छापामारी की गई है. डीएम रंजीता व एसपी अभिनव कुमार द्वारा सुबह दस बजे के करीब जेल में छापेमारी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल के साथ पदाधिकारी द्वय सहित एडीएम रमन कुमार सिन्हा, सीएस डॉ अशेष कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे व डीएसपी पुलिस लाइन विपिन नारायण सुबह जेल गेट पर पहुंच गए. जेल का फाटक खुलवा कर पदाधिकारियों ने प्रत्येक वार्ड की तलाशी ली. बताया जाता है कि हाजीपुर जेल में हत्या की वारदात को पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है. यहीं कारण है कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूबे के चीफ सेक्रेटरी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. डीएम रंजीता ने बताया कि जेल में छापामारी के दौरान मात्र एक सिम कार्ड, वार्ड नंबर-21 के कैदी सुधीर कुमार सिंह के पास से बरामद हुआ है. मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक छापामारी की कार्रवाई की गयी. इधर छापामारी को लेकर रविवार को मुलाकातियों को बैरन वापस लौटना पड़ा. इससे वे नाखुश भी दिखे. कैदियों से मिलने आये परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन अल्फा बेटिकल नामों से मुलाकात कराया जाता है. ऐसे में सप्ताह में एक दिन ही मिलता है. मुलाकाती अपने रिश्तेदार कैदियों को कपड़ा सहित कुछ खाने पीने का सामान भी देते है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali