दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में एक गिरफ्तार

0
arrest with pistal

गिरफ्तार युवक के मोबाइल में मिला अवैध हथियार के साथ फोटो

परवेज अख्तर/सिवान : ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर शनिवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार युवक रामदेव नगर निवासी प्रेम कुमार यादव है। प्रेम यादव से पुलिस ने पूरे दिन पूछताछ जारी रखा। जांच के क्रम गिरफ्तार प्रेम के मोबाइल से अवैध हथियार के साथ उसका फोटो पुलिस को मिला है। बता दें कि शनिवार को दिनदहाड़े ओपी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी और एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए एक के बाद एक तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के युवक फरार हो गए थे। इस मामले में हकाम निवासी सौरव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें लिखा गया था कि में बुलेट से बाजार करने शहर आ रहा था तभी अपाची व पल्सर पर तीन तीन युवक सवार होकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे थे, जिसमें मैं बाइक से गिर गया था। बाइक सवार युवकों में मिथुन यादव, मुकेश यादव,विशाल चौरसीया, बिट्टू यादव, प्रेम कुमार यादव व अनूप यादव को आरोपित किया गया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को फायरिंग के मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें प्रेम कुमार यादव की गिरफ्तारी हो गई है। प्रेम के मोबाइल की जांच के क्रम में एक पिस्टल के साथ उसका फोटो मिला है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali