जमीन देने के नाम पर एक करोड़ 24 लाख ठगी, एफआईआर

0

पटना: जमीन देने के नाम पर व्यवसायी प्रिंस राज (जक्कनपुर, रामनगर) से एक करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर एक दंपती पर जक्कनपुर थाने में दर्ज की गई है। आरोपित राजीव कुमार और उसकी पत्नी जक्कनपुर के बीके दत्ता लेन के रहने वाले हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जक्कनपुर इलाके में प्रॉपर्टी देने के नाम पर राजीव ने उनसे रुपये लिये थे। चेक व अन्य तरीकों से प्रिंस ने रुपये दिये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

एक वर्ष बीतने के बावजूद अब राजीव उन्हें प्रॉपर्टी नहीं दे रहा। जब भी प्रिंस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की राजीव ने पल्ला झाड़ लिया। उसने मोबाइल भी उठाना बंद कर दिया है। दूसरी ओर केस दर्ज हो जाने के बाद अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि ठगी के बाबत सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं। इस मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।