गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत जबकि दूसरा घायल

0

श्याम कश्यप/दरौली/सिवान:
गुठनी-मेहरौना मुख्य सड़क पर श्रीकलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृत व्यक्ति गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द निवासी अशोक गिरि है, जबकि घायल हरपुर निवासी विमल पांडेय है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि टड़वा खुर्द निवासी अशोक गिरि तथा हरपुर निवासी विमल पांडेय एक ही बाइक पर सवार होकर गोरखपुर घर लौट रहे थे तभी श्रीकलपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते भाग गई। वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी लाया जहां चिकित्सकों ने अशोक गिरि को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल विमल पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य गुठनी पहुंचाया जहां, गंभीर स्थिति देखते हुए विमल पांडे को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali