भंटापोखर में ट्रक-जीप की टक्कर में एक की मौत , हादसे में एक दर्जन यात्री हुए घायल

0
accident

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सीवान-मैरवा मुख्यमार्ग के मुफस्सिल थानांतर्गत भंटापोखर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह ट्रक व जीप की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय पंचदेव सिंह के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय काफी घना कोहरा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उसी दौरान मैरवा के तरफ से आ रही जीप ट्रक में जा कर टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। घायल कुछ यात्रियों ने बताया कि घटना के दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों के साथ लूटपाट भी की। कुछ यात्रियों ने बताया कि हमलोगों का कई बैग जीप से गायब था।