अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 6 पुलिसकर्मी की सुरक्षा से कैदी हुआ फरार

0

पटना: बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच एक बार फिर से विवादों में है। इस बार पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा कैदी सभी को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। बता दें, नाबालिग के अपहरण के मामले में यह कैदी सिवान जेल में बंद था। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां से वह भाग गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह मामला पटना पीएमसीएच का है, जहां टाटा वार्ड से इलाज करा रहा कैदी फरार हो गया है। सुबह-सुबह शौच के लिए जाने का बहाना बनाकर वह फरार हो गया। आरोपी छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सुधांशु राय है। वह नाबालिग के अपहरण के मामले में सिवान जेल में बीते एक महीने से बंद था। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि सुधांशु राय 6 पुलिसकर्मी के अभिरक्षा में था, इसके बावजूद वह फरार कैसे फरार हो गया, यह सोचने का विषय है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर को पीएमसीएच के टाटा वार्ड में कैदी पेट में दर्द की समस्या को लेकर भर्ती हुआ था।

बताते चलें कि इस अपराधी की अभिरक्षा में 6 पुलिसकर्मी लगाए गए थे। बावजूद इसके कैदी कैसे फरार हो गया यह सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।