बसंतपुर: सरकार के फरमान का सिवान में दिखाया जा रहा है ‘ठेंगा’, लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का हुआ आयोजन, देखें VIDEO

0

परवेज अख्तर/ सिवान:

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध है.शादी विवाह में भी डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है, लेकिन लोग खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला सिवान जिला का है,जहां बारातियों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया, जिसमें पूरी रात बार-बालाएं ठुमके लगाती रहीं.इधर,50 से अधिक लोग झूमते दिखे.

किसी के चेहरे पर नहीं था मास्क:

मिली जानकरी अनुसार जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी और इस बरात के लोगों ने जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई. सरकारी गाइडलाइंस को ताक पर रख कर ऑर्केस्ट्रा आयोजित किया, बार बालाओं से ठुमके लगवाए. इस दौरान न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था.

वीडियो की जांच करने की बात कह झाड़ा पल्ला:

लोग पूरी रात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे, लेकिन बसंतपुर थाना पुलिस को इसकी थोड़ी भी भनक नहीं लगी. वो सोती रही. जब इस पूरे मामले में सिवान के वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने वीडियो की जांच करने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों पल्ला झाड़ लिया. गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है, सिवान से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.