गंगा बाबा की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन

0
ganga baba

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुआ गांव में गुरुवार को संत शिरोमणि गंगा बाबा की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान गंगा बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। इस मौके पर समाधि स्थल पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच कर दवाएं दी। आचार्य धनंजय मिश्र और यजमान अभिषेक कुमार सिंह द्वारा विधवत पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। रात में भोजपुरी के प्रसिद्ध गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई थी। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल में गंगा बाबा की समाधि पर बाबा की पुण्य तिथि ग्रामीणों के सहयोग से मनाई गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले पुलिस प्रशासन अलर्ट था। इस मौके पर मधुप मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, अमरेश नारायण सिंह,बृज किशोर सिंह, अनमोल श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM