​तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को ले संगोष्ठी आयोजित​

0

परवेज अख्तर/​सिवान :- शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को बैनर तले तंबाकू सेवन से होनेवाले दुष्प्रभावों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिरकत करते हुए संस्था के प्रतिनिधि सह बिहार प्रभारी विजय महापात्रा ने तंबाकू छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो के नारे के साथ संबोधन में कहा कि इस सामाजिक समस्या का सबसे कारगर और टिकाऊ तरीका आम जनमानस को जागरूक करना ही होगा। महापात्रा ने कहा कि वैसे तो यह एक वैश्विक समस्या है, परंतु पूरे देश विशेषकर बिहार प्रांत में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों की स्थिति अत्यंत ही भयावह है। हमें गांव-गांव और टोले-मोहल्लों तक अपने इस जागरूकता मुहिम को मुस्तैदी से पहुंचाना होगा, जबकि संचालनकर्ता के रूप में अपने संबोधन में राकेश चौधरी ने कहा कि आज विशेषरूप से युवाओं एवं नौनिहालों को तंबाकू के इस्तेमाल से होनेवाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना होगा। इस पुनीत कार्य में शिक्षण संस्थाओं से भी मिलकर उनसे सहयोग की अपील की जाएगी। राजीव रंजन राजू ने कहा कि यद्यपि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस आयोजित किया जाता है, परंतु इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, जिसे समाज के प्रखर बुद्धिजीवियों के मुखर होकर आगे बढ़ने से ही हासिल किया जा सकता है। इस गोष्ठी को डॉ. एचएस श्रीवास्तव, संजय कुमार, आनंद कुमार, अनिल पांडेय, शंभू प्रसाद, कुमकुम देवी, संगीता दुबे, खोखन मुखिया आदि ने संबोधित किया।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali