हरदिया पेट्रोल पंप के समीप खड़ी कंटेनर
परवेज अख्तर/सिवान :
पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी क्षेत्र में शराब धंधेबाज अवैध शराब का कारोबार चोरी छिपे से फल फूल रहा है. रविवार को पचरुखी सराय ओपी के हरदिया पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने एक कंटेनर से तकरीबन 50 लाख रुपये का शराब बरामद किया है. शराब बरामदगी मामले में थाना प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रास्ते से एक ट्रक पर शराब की खेप जाने वाली है. तभी पुलिस अलर्ट होकर शक के आधार पर ट्रक को जांच करना शुरू किया. तभी पुलिस को एक कंटेनर खड़ी मिली. जिसकी तलाशी ली गई तो तकरीबन एक हजार कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत तकरीबन करीब 50 लाख रुपये आंकी गई. सूचना के बाद एसपी अभिनव कुमार व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे पहुंच कर जब्त शराब व कंटेनर का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने शराब सहित कंटेनर को जब्त कर थाना लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों को पता लगाया जा रहा है. साथ ही पुलिस ट्रक ऑनर को भी पता लगा रही है.