पचरुखी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र से गुजरी बाइपास समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक छपरा के मशरख निवासी सानू सिंह बताया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजन शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। बताया जाता है कि सानू सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर कही जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसी दौरान तेज रफ्तार में सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार सवार ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सानू सिंह की मौत हो गई। बता दें कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर जसौली गांव की तरफ फरार हो गया। वहीं घटना से पुलिस अनजान थी।