पचरुखी: आयोजन समिति की बैठक में रामकथा तैयारी पर चर्चा

0

सोनू कुमार शर्मा बने पचरुखी प्रखंड अध्यक्ष व उपेंद्र कुमार महतो उपाध्यक्ष

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवमंदिर परिसर में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में श्रीराम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शहर के गांधी मैदान में दो से 10 मई तक राजन महाराज के श्रीमुख से होने वाले रामकथा की तैयारी पर चर्चा हुई। लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि इस कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र की समस्त सनातनी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। महामंत्री डा. राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि आज भागदौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति तनाव में है। इसके लिए रामचरित मानस की कथा अमृत के समान होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवान राम का चरित्र और उनके आदर्श को आज परिवार के सदस्य को अपनाना चाहिए तभी परिवार और समाज सुखमय रह सकेगा। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस ऐतिहासिक कथा में पचरुखी प्रखंड की जनता जिले के अन्य प्रखंडों से बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सब धर्मों में पुराना है, लेकिन आज के युवा पीढ़ी इस बात से अनभिज्ञ है। इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान होगा। बैठक में सर्वसम्मति से साेनू कुमाार शर्मा को आयोजन समिति का प्रखंड अध्यक्ष तथा उपेंद्र कुमार महतो तो उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में श्यामलाल प्रसाद, मंटू कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, सूरज कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, चुन्नु कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।