पचरुखी: गांव में उद्योग लगने से किसान बढ़-चढ़ कर करेंगे खेती: विधायक

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के अलापुर गांव स्थित मंगलम भोग राइस मिल का उद्घाटन दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि गांवों में उद्योग लगने से किसानों में खेती के प्रति रुझान बढ़ रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लग रहे हैं। इससे किसानों के उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। इनको अनाज बिक्री के लिए बाहर की मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। मिल के मालिक उदयभान सिंह ने कहा कि मिल लगने से किसान गेहूं, धान के साथ अन्य फसल की खेती मन लगा कर करेंगे क्योंकि अब उनके अनाज बिक्री की चिंता नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

बहुत जल्द ही फ्लावर मिल चालू किया जाएगा। साथ ही किसानों को खेती के समय खाद व बीज आपूर्ति में मदद भी करेंगे। सरसों, चना का उत्पादन किसान बढ़-चढ़ कर करेंगे तो तेल मिल और बेसन व सत्तू का भी प्लांट लगाएंगे। इससे लोगों को रोजगार के साथ स्वदेशी उत्पाद का स्वाद मिलेगा। मौके पर जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, धनंजय सिंह, चुनचुन सिंह, पंकज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।