पचरुखी: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रमुख पति व अन्य लोगों ने दर्जनों लोगों को अपने समर्थकों संग मिलकर किया पीट पीट कर अधमरा

0

गांव में अफरा तफरी का माहौल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के झुनापुर के मुस्लिम टोला में पचरुखी प्रखंड के मतगणना समाप्ति के बाद,बदले की भावना लगातार जारी हो गया है,इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम पचरुखी प्रखंड के पूर्व प्रमुख पति नुरूलहक अंसारी व अन्य लोगों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर हारे हुए प्रत्याशी व अन्य दर्जनों लोगों ने पारंपरिक हथियारों से हारे हुए प्रत्याशी समेत अन्य लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है।इस घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनन-फानन में दर्जनों की संख्या में घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक पचरुखी प्रखंड के महुआरी के वार्ड संख्या 16 से सलाउद्दीन खान विजय घोषित हो गए।

marpit kar kiya ghayal

विजय घोषित होने के बाद सलाउद्दीन खान व उनके समर्थक द्वारा इसी पंचायत से बीडीसी सदस्य  पद के लिए प्रत्याशी रहे नूरउल हक अंसारी उर्फ छोटे भाई के दरवाजे पर जाकर पटाखा छोड़ जश्न मना रहे थे कि इनके परिजनों ने मना किया।इसी बात को लेकर पचरुखी प्रखंड के पूर्व प्रमुख शहनाज खातून के पति नूरउल हक अंसारी, जिला पार्षद प्रत्याशी नूरजहां खातून का बेटा शादाब आलम, मो.शहजादे ,मो.युसूफ, मोहम्मद यूनुस, समेत अन्य लोग एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए हारे हुए बीडीसी प्रत्याशी नूरउल हक अंसारी उर्फ छोटे भाई के दरवाजे पर आ धमके तथा अपने अपने हाथों में लिए पारंपरिक हथियारों से नूरउल हक अंसारी उर्फ छोटे भाई,अफजाल अंसारी,किताबन बीबी, नूर सबा खातून ,कुरेशा खातून, मोहम्मद हसन, नूर बसर,अमानुल्लाह समेत अन्य को पीट पीटकर जख्मी कर दिया।

bharti

उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे समेत कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।श्री पांडे के दिशा निर्देश के आलोक में महादेवा ओपी प्रभारी बिपिन कुमार जो विधि व्यवस्था संधारण हेतु गांव में गस्त कर रहे हैं।यहां बताते चले कि घायल बीडीसी प्रत्याशी नूरउल हक उर्फ छोटे भाई जो महुआरी पंचायत के पंचायत समिति संख्या 2 से प्रत्याशी थे और इसी पंचायत से हीं समिति संख्या 2 से पचरुखी प्रखंड के पूर्व प्रमुख शहनाज खातून भी बीडीसी सदस्य की उम्मीदवार थी,जो विजय घोषित है।

hospital