पचरुखी: सादिकपुर में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दो गए जेल

0
  • जानलेवा हमले के साथ मारपीट का लगा आरोप
  • दोनों पक्षों के कई लोगों को गम्भीर चोट लगी है

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोगों को गम्भीर चोट लगी है। हालांकि घटना बुधवार की देर शाम की है। इधर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है। जिसकी एफआईआर गुरुवार को पुलिस ने दर्ज की है। एक पक्ष के चंद्रावती देवी के बयान पर नंदकिशोर साह, मंटू सिंह, मंकेश सिंह, अमित कुमार गुप्ता, हरि साह, मुन्ना सिंह, परमेश्वर सिंह व अमन कुमार पर मारपीट का आरोप है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं दूसरी तरफ नन्दकिशोर साह के बयान पर गांव के ही निकाश कुमार, गोलू कुमार, विकाश कुमार, विनोद कुमार, बालगोविंद भगत, हरपाल भगत व रम्भा देवी पर जानलेवा हमले के साथ ही मारपीट का आरोप लगा है। इधर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गोलू कुमार व निकाश कुमार शामिल हैं। पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।