पचरुखी: अनियंत्रित ट्रक ने पचरुखी थाने पदस्थापित होमगार्ड के जवान को रौंदा, मौत

0
  • शौच कर गश्ती गाड़ी के पास पहुंचने के दौरान हुई घटना
  • पड़ौली गांव के समीप हुई घटना, एसपी के नेतृत्व में जवान को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
  • दबी जुबां वसूली के दौरान ट्रक के चपेट में आने की कही जा रही बात

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब चार बजे पचरुखी थाने के गश्ती दल के होम गार्ड जवान की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. मृत जवान इंद्रजीत यादव दरौली थाने के डुमरहर निवासी स्व. किशुन यादव का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में गश्ती दल के साथ मौजूद पुलिस पदाधिकारी रामानंद राम का कहना है कि घटना के पास मृत जवान इंद्रजीत यादव ने अपनी राइफल एक अपने साथी को देकर पास ही क खेत में शौच करने चला गया. इसी क्रम में वे लोग गश्ती करने में जुटे रहें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 02 23 at 7.41.25 PM

अचानक आवाज होने पर उन्होंने देखा की एक ट्रक जो सीवान की तरफ से आर रही थी, उसने जवान को रौंदते हुये छपरा की ओर निकल गयी. घायल अवस्था में उपचार के लिए जावन को सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. ऐसी चर्चा है कि गश्ती दल द्वारा दरौंदा एवं पचरुखी थाने के सीमा के करीब गाड़ी लगा कर वाहनों से अवैध की जा रही थी. इसी क्रम में सीवान की तरफ से तेज गति से आ रही एक ट्रक को मृत जवान द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन ट्रक में कोई आपत्ति जनक समान होने के कारण ट्रक का चालक जवान को रौंदते हुये निकल गया.

स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस के जवानों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना को ले पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना के पश्चात परिजन बदहवास घटना स्थल पहुंच कर दहाड़ मारकर रोने लगे. थानाध्यक्ष ददन सिंह ने कहा कि घटना स्थल पर गश्ती दल द्वारा अवैध वसूली नहीं की जा रही थी. उन्होंने बताया कि शौच कर वापस लौटने के क्रम में जवान ट्रक की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर जिला मुख्यालय स्थित समादेष्टा कार्यालय में एसपी के नेतृत्व में मृत होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.