Categories: पटना

पंचायत चुनाव: पंचायत समति सदस्य निकला शराब कारोबारी, पैसा, पिस्टल और शराब के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में एक पंचायत समिति सदस्य नकली शराब का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो गया है। उसके साथ चार अन्य कारोबारियों की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार पंचायत समिति सदस्य मीनापुर के मानिकपुर पंचायत का सुबोध कुमार है। उसके अन्य साथी पूर्वी चंपारण के राजन कुमार, सुनील कुमार, कुंदन कुमार और मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के नंदपुरी का निवासी मुकेश राय उर्फ मुक्कू है। पुलिस ने इनके पास से नकली शराब बनाने का सामान और 5 लाख 28 हज़ार रुपये भी बरामद किए हैं। इनके पास से चार देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के शराब विरोधी अभियान में यह बड़ी गिरफ्तारी हुई है।

पश्चिम बंगाल से कच्चा स्प्रिट मंगाकर मुजफ्फरपुर में बनाया जाता है नकली शराब

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल से कच्चे स्प्रिट का खेप मंगाता है और मुजफ्फरपुर में नकली शराब तैयार करके मोतिहारी, दरभंगा, वैशाली, सिवान गोपालगंज, सीतामढ़ी और अन्य जिलों में खपाता है। पंचायत चुनाव को लेकर इस गिरोह की विशेष तैयारी चल रही थी। पकड़ा गया पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में था। और वह अपने वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब का उपयोग करने वाला था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को अपने सूत्रों से इसकी जानकारी मिल गई। एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में टीम बनाई गई और इस टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया।

चुनाव के मद्देनजर कर रहा था बड़ी तैयारी

इनके पास से पुलिस ने दो कार भी जब्त किए हैं। यह गिरोह विदेशी शराब की खेप भी मंगाता है जिसे क्लास कस्टमर को महंगी कार से होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाता है। साधारण पियक्कड़ को लोकल स्तर पर बनाई गई नकली शराब दी जाती है। पंचायत चुनाव को लेकर गिरोह खास तैयारी कर रहा था। एसएसपी ने कहा है कि इस कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है क्योंकि नकली शराब पीने से लोगों की जान भी जा सकती है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में कई प्रखंडों में नकली शराब पीने से मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। एसएसपी ने कहा है कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024