गोपालगंज के पंचदेवरी बीडीओ ने महामारी अधिनियम के तहत दर्ज कराई प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगहवा सह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में जबरन घुसकर फोटोग्राफी करने एवं बदसलूकी को लेकर दो नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत पंचदेवरी बीडीओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगहवा क्वॉरेंटाइन सेंटर के नोडल पदाधिकारी फिरोज रजा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचदेवरी के समक्ष आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया था कि दिनांक 21 मई को थाना क्षेत्र के सिकटिया खास निवासी मुक्ति पांडेय की पुत्री सीमा पांडेय, सेमरिया टोला निवासी रामाशंकर सिंह के पुत्र विद्या सिंह एवं दो अज्ञात लोग सेंटर में जबरन घुसकर फोटोग्राफी कर रहे थे। फोटोग्राफी करने से रोकने पर उपस्थित कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई एवं प्रवासी मजदूरों से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया। नहीं दिखाने पर उक्त लोगों ने उपस्थित कर्मियों के साथ गाली गलौज करने एवं धमकी देते हुए पंजी को नष्ट कर दिया गया। जिसको देखते हुए पंचदेवरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उक्त लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali