हुसैनगंज से हथौड़ा के बीच लगातार हो रही है छिनतई की घटना से दहशत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंदर- सिवान मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज और हथौड़ा के बीच लगातार लूट व छिनतई की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है। इस पथ पर बाइक सवार व पैदल राहगीरों से मोबाइल व पर्स छीनने वाले गिरोह की सक्रियता काफी तेज हो गई है। बाइक सवार बदमाशों द्वारा हथौड़ा व हुसैनगंज के बीच सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस घटना से राहगीरों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है। ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी बाइक सवार मोहम्मद अदनान और मोहम्मद काशिफ रजा से सिवान से घर लौटने के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरेयां चट्टी के समीप रोका तथा मारपीट कर तथा बंदूक का भय दिखा उनके पास से दो स्मार्टफोन व पर्स छीन लिए। इसके पहले एक अप्रैल को भी तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथौड़ा पुल के समीप इस्लामगंज निवासी मोहम्मद फैयाज को बंदूक दिखाकर मोबाइल व रुपये छीन लिए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं 15 मार्च की देर शाम खरसंडा निवासी सूरज साह से बल्ली मोड़ के समीप बदमाशों ने मोबाइल छीन ली थी। इसके पूर्व भी हुसैनगंज बाजार निवासी एक चिकित्सक से बदमाशों ने मोबाइल व रुपये लूट लिए थे। इसके पूर्व 18 जनवरी की शाम बदमाशों ने खरसंडा निवासी सोनू कुमार से सरेया नहर के पास पैर बैग, मोबाइल व 15 हजार रुपये नकद लूट लिया था। 14 अक्टूबर की शाम सरेयां निवासी दुकानदार मो. इसराइल को बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पैसे, मोबाइल व बाइक लूट ली थी। ज्ञात हो कि इन सभी घटनाओं को अंजाम देने में केवल बाइक सवार तीन ही बदमाशों के बारे में पीड़ितों ने जिक्र किया है। करीब-करीब सभी घटनाओं में अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई गई है। इन सभी मामलों में पुलिस अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन करने में विफल है। आए दिन ऐसी घटनाओं से राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त है।