पटना: प्यार का इजहार करना युवक को पड़ा महंगा, जानिए… क्‍या है पूरा मामला

0

पटना: हबीबपुर थाना क्षेत्र के राबिया कॉलोनी करोड़ी बाजार निवासी मुहम्मद सरफराज का चमेलीचक से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेटे को अगवा कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही उसकी मां बीबी सीमा ने हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपा सागर को जानकारी दे चमेलीचक निवासी युवती के पिता समेत चार लोगों को अपहरण का आरोपित बनाया है। अगवा सरफराज की मां ने आशंका जाहिर की है कि आरोपितों ने उसके बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी है। हबीबपुर इंस्पेक्टर कृपा सागर अगवा युवक की सकुशल बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चमेलीचक निवासी युवती से करता था प्रेम, युवती भी करती है बेइंतहा प्यार पर उसके घर वालों ने अंजाम भुगतने की दी थी धमकी

सरफराज की मां बीबी सीमा ने हबीबपुर पुलिस को बताया है कि उसके लड़के का चमेलीचक निवासी एक युवते से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। उसके पिता और उसके भाइयों को दोनों के बीच चल रहे प्रेम सम्बंध किसी भी सूरत में मंजूर नहीं था। इसबात को लेकर कई बार तनातनी भी हुई थी। उसके बेटे को जान से मारने की धमकी आरोपितों ने दे रखी थी। दर्ज केस में सरफराज की मां ने कहा है कि उसका लड़का और वो युवती चमेलीचक के एक बगीचे में अक्सर मिला करते थे। 29 अप्रैल को दोनो को बगीचे में बातचीत करता देख युवती के भाइयों ने सरफराज की जमकर पिटाई कर दी थी। उसे हेलमेट के प्रहार कर बेरहमी से मारा था तब वह किसी तरह अपनी जान बचा कर नंगे पांव भागा था।

मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि इफ्तारी बाद सरफराज के मोबाइल पर कॉल कर इमामबाड़े के पास बुलाया गया। वह उसे बोलकर गया। फिर अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसे कॉल आया कि उसका बेटा शाहजंगी में है, रात को नहीं आएगा। उसके बाद से उसका बेटा गायब है। मां ने हबीबपुर इंस्पेक्टर के समक्ष इसबात की आशंका जताई है कि उसके बेटे का अपहरण उसकी प्रेमिका के पिता समेत चारों आरोपितों ने कर लिया है। उसने बेटे की हत्या कर दिए जाने की भी आशंका जताते हुए पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। हबीबपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, उधर आरोपित भूमिगत हो गए हैं।