बखरी पंचायत सरकार भवन बनाने का रास्ता साफ, मिली स्वीकृति

0

परवेज अख्तर/सिवान :- प्रखंड के बखरी पंचायत के आसड़ बखरी के बीच महावीर मंदिर के पास बनने वाले पंचायत सरकार भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पंचायत सरकार भवन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पंचायत सरकार भवन के लिए सरकार ने एक करोड़ 39 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह जानकारी देते हुए बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि बखरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बहुत पहले से ही प्रस्तावित था, इसको लेकर तत्कालीन बीडीओ रंजीत कुमार सिंह द्वारा भूमि चयन हेतु निरीक्षण किया गया था। स्थल निरीक्षण के बाद भवन की मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत सरकार भवन बनने की स्वीकृति मिलने के बाद बखरी पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है। नंदामुड़ा गांव निवासी शिक्षक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि अब पंचायत के लोगों को जाति, आवास, निवास प्रमाणपत्र सहित किसी भी कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब सभी तरह के कार्यों का निपटारा पंचायत में ही हो जाएगा। पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने की स्वीकृति से लोगों को काफी खुशी देखी जा रही है।