चैनपुर उप डाक घर में डाक टिकट नहीं होने से लोग परेशान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन डाकघर को सहेजने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, लेकिन सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार चैनपुर स्थित उप-डाकघर सरकारी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डाकघर में टिकट नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। डाक टिकट नहीं मिलने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हो रही है। फार्म भरने वाले अभ्यर्थी का आरोप है कि डाक टिकट लेने के लिए चैनपुर स्थित उप डाकघर आते हैं, लेकिन वहां उन्हें टिकट नहीं मिलता।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इतना हीं डाकघर में 28 सितंबर से मशीन खराब होने के कारण रजिस्ट्री का कार्य ठप है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि विगत चार दिन से मशीन व प्रिंटर में अचानक खराबी आ गई है, जिससे कामकाज ठप हो गया। इस मामले में जब सोमवार को डाकघर के पोस्ट मास्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो डाकघर में मौजूद कर्मियों ने बताया कि बड़ा बाबू अवकाश पर हैं। डाक कर्मियों ने बताया कि डाकघर में करीब एक वर्ष से डाक टिकट नहीं आ रहा है। वहीं रजिस्ट्री करने वाली मशीन का प्रिंटर चार दिन से खराब है।