Siwan News

रास्ते के विवाद में पथराव, आधा दर्जन घायल

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर अंदर ढाला समीप रास्ते को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एक पक्ष के आक्रोशितों ने आंदर ढाला ओवर ब्रिज पर आवागमन बाधित कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम कर प्रदर्शन करने से ओवर ब्रिज पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। करीब एक घंटे तक आक्रोशितों ने ओवर ब्रिज पर प्रदर्शन जारी रखा। इसकी सूचना जैसे ही नगर थाना को मिली पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज किया गया। इधर मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों से बयान दर्ज कर मामले में प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी थी। घायलों में अमित कुमार सिंह, गायत्री देवी, शैल देवी,आशा देवी व अशोक साह सहित दो अन्य शामिल हैं। घायल अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमलोगों के मोहल्ले में आने जाने के लिए सरकारी रास्ता है, जिसमें करीब दो सौ मकान हैं। मोहल्ले में हम लोगों के मकान से कुछ पहले यादव टोला है, जहां के लोगों ने रास्ते को बंद कर दिया है। जब रास्ता रोके जाने का विरोध किया गया तो उनलोगों द्वारा हमलोगों द्वारा मारपीट की गई और पथराव कर दिया गया। पथराव में तीन चार लोग घायल हो गए। इनलोगों द्वारा पिछले तीन से चार दिनों से रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से घायल शैल देवी ने बताया कि हम लोगों का नाली है, जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने बंद कर दिया है। सोमवार की रात जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो सभी ने मारपीट की। थाने के आने बाद सभी भाग गए, लेकिन फिर मंगलवार की सुबह में आकर मारपीट कर पथराव कर दिया, जिससे सिर पर चोट लग गया और मेरे घर के सदस्य घायल हो गए। वहीं अपने दुकान से घर जा रहे राहगीर अशोक साह को इस पथराव में ईंट से चोट लग गई जिससे वह घायल हो गया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चला रहा है। देर शाम तक दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा था।

एक घंटे तक ओवर ब्रिज पर आवागमन रहा बाधित

लगभग एक घंटे तक ओवर ब्रिज पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। आक्रोशित हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ओवर ब्रिज पर रोड लाइट के पोल को बीचोबीच रखकर आवागमन बाधित कर दिया। इसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाबुझा कर शांत कराया और सीओ को मौके पर बुलवा कर सड़क मापी की बात कही। नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुआ था जिसके लिए लोगोंने रास्ता को जाम कर दिया था। मामले को शांत कर दिया गया है।दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया गया है। एफआइआर की कार्रवाई चल रही है।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024