ईवीएम से छेड़छाड़ करने वाले की फोटो भी हो जाएगी दर्ज

0
evm

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयार जोरों पर है। इसको लेकर डीआरडीए सभागार में सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीपीपैट संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी का गहनता से प्रशिक्षण लेकर शंकाओं का मौके पर समाधान करने, निर्वाचन कार्यों के समय कानून का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी दल चुनावी व्यय, वाहन संचालन, चुनावी सभाओं एवं कार्यक्रमों में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए चुनावी संचालन में सहयोगी बनें। प्रशिक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट चलाकर मतदान की जानकारी दी गई। उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन मार्क थ्री ईवीएम के चिप को सिर्फ एकबार प्रोग्राम किया जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस ईवीएम को इंटरनेट या किसी भी नेटवर्क से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। ईवीएम से छेड़छाड़ करने वाले की फोटो भी दर्ज हो जाएगी। मशीन में रियल टाइम क्लॉक और डायनेमिक कोडिग जैसी विशेषताएं भी हैं। इसकी हैकिग या री-प्रोग्रामिग नहीं की जा सकती है और सबसे खास बात यह है कि एम-3 में बैलेट यूनिट और 384 प्रत्याशियों की जानकारी होगी। बताया कि पूर्व में सिर्फ चार बैलेट यूनिट और 64 प्रत्याशियों की जानकारी ही रखी जा सकती थी। प्रशिक्षण में भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, जिला उप संयोजक संजीव प्रकाश, जदयू प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, राजद प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव, दलित सेना के जिलाध्यक्ष सुनील पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।