गुठनी में बाइक सवार पति-पत्नी को पिकअप ने रौंदा, पत्नी की मौत

0

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र से गुजर रहे गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 A पर जतौर बाजार के समीप धूप से बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े बाइक सवार पति व पत्नी को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पति गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है. दोनों यूपी के रम्हौली गांव से बाइक से सवार होकर मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा गांव को जा रहे थे. मृत महिला की पहचान मैरवा थानाक्षेत्र के लंगड़पुरा गांव निवासी रामशंकर मिश्र की पुत्री आशा देवी है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति महिला का पति बताया जाता है. जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलान्तर्गत रमहौली गांव निवासी शिवकली मिश्र का पुत्र राजेश मिश्रा है. सोमवार को राजेश अपनी पत्नी आशा को बाइक से लेकर लंगड़पुरा अपने ससुराल जा रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

अभी वह गुठनी-मैरवा मार्ग पर जतौर बाजार के पहले खाली स्थान पर पहुंचे. दोनों ने पेड़ की छाया देख बाइक खड़ी कर आपस में बातें करने लगे. इसी बीच यूपी की तरफ से तेजी से आयी पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दंपत्ति को जोरदार ठोकर मार दिया. पिकअप की ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह तहस नहस हो गयी. वहीं महिला दूर गड्ढे में फेंका गयी और उसकी मौत पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को पुलिस जीप से अस्पताल पहुंचाया तथा महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर अस्पताल भेजवा दिया. सूचना पाकर लंगड़पुरा से पहुंचे महिला के परिजनों ने घायल संबंधी राजेश मिश्रा को बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल भेजवाया.