सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

0
modi birthday

परवेज़ अख्तर/सिवान :- भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के तहत सदर अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जिले के सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु योगदान किया। रक्तदान शिविर में उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीतिन नवीन के नेतृत्व में बिहार के सभी सांगठनिक जिले में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यथा-रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वन टाइम प्लास्टिक यूज पर जागरूकता अभियान, मरीजों के बीच फल वितरण, दिव्यांगों के बीच सेवा प्रकल्प, दलित बस्तियों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार आदि कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह भर में किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विकास को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर में सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम गिरि, त्रिलोकी पटेल, राजू कुशवाहा, धुरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM